भारतीय क्रिकेट टीम के लिहाज से आज (8 सितंबर) बहुत ही अहम दिन होने वाला है। बीसीसीआइ की मेजबानी में अगले महीने 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाना है। मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बाकी सदस्यों के साथ रात टीम चयन करने के लिए बैठक करेंगे।
बुधवार 8 सितंबर की रात 9 बजे बीसीसीआइ द्वारा किए जाने वाले वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में टीम चयन की जानकारी दी जाएगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी समेत कुल 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाना है। आइसीसी ने 10 सितंबर टीम चयन की आखिरी तारीख तय की है। टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते पहले 10 अक्टूबर तक टीम में आखिरी बदलाव किया जा सकेगा।
कप्तान विराट कोहली ने काफी पहले यह पक्का कर दिया था कि वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। ऐसे में केएल राहुल भारत के दूसरे ओपनर होंगे वह विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं। अनुभवी ओपनर शिखर धवन का चुना जाना मुश्किल लग राह है। मिडिल आर्डर में पिछले कुछ दिनों में शानदार खेल दिखाने वाले सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है। आलराउंडर के तौर पर टीम में हार्दिक पांड्या के साथ रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की तयन भी तय माना जा रहा है।
तेज गेंदबाजी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार के साथ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है। स्पिनर की बात करें तो रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल अंतिम 15 में हो सकते हैं।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम –
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर