रायपुर। रायपुर विकास प्राधिकरण की इन्द्रप्रस्थ योजना के अंतर्गत निर्मित ईडब्लूएस और एलाईजी फ्लैट्स में अब लोग कब्जा पत्र प्राप्त कर गृह प्रवेश करने लगे हैं। प्राधिकरण ने आज ऐसे पहले दो आवंटितियों का कार्यालय में अभिनंदन करते हुए उनका सम्मान किया। प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड, उपाध्यक्ष दव्य सूर्यमणि मिश्रा और शिव सिंह ठाकुर सहित संचालक मंडल के अशासकीय सदस्य राजेन्द्र पप्पू बंजारे ने ईडब्लूएस फ्लैट्स की गुंजन झा और एलआईजी फ्लैट्स की पहली आवंटिति इन्कू सिंह का अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़ ने आंवटितियों की मांग और उपाध्यक्ष सूर्यमणि मिश्रा और शिव सिंह ठाकुर के स्थल निरीक्षण के बाद की गई अनुशंसा पर पूरे परिसर में बॉऊन्ड्रीवाल निर्माण कराने की घोषणा की। धुप्पड़ ने आवंटितियों की मांग पर ईडब्लूएस फ्लैट की अंतिम किस्त की राशि में केन्द्र सरकार व्दारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए गए अनुदान राशि का समायोजन करने की बात कही। धुप्पड़ ने आवंटितियों को आश्वस्त किया कि वे बैंकों को प्रतिनिधियो को कार्यालय आमंत्रित कर टॉप अप ऋण दिए जाने के लिए भी चर्चा करेगे।
प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष धुप्पड द्वारा पूर्व में की गई घोषणा के अनुसार प्राधिकरण ने ईडब्लूएस फ्लैट्स व एलआईजी फ्लैट्स की मूल्य में वस्तु एवं सेवा कर अर्थात जीएसटी की राशि में 20 हजार रुपए तथा रखरखाव के मद में जीएसटी की राशि में 10 हजार रुपए, इस तरह से कुल 30 हजार रुपए की राशि कम कर आवंटितियों को बड़ी राहत दी है।
उल्लेखनीय है कि रायपुर विकास प्राधिकरण व्दारा अपनी नगर विकास योजना इन्द्रप्रस्थ रायपुरा में 5 मार्च 2017 को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 1472 ईडब्लूएस व 944 एलआईजी फ्लैट्स का भूमिपूजन कर निर्माण एवं विकास कार्य प्रारंभ किया था। इसके अंतर्गत कुल 2416 फ्लैटस का निर्माण किया गया है। इसके अंतर्गत अब प्राधिकरण व्दारा 1472 ईडब्लूएस फ्लैट्स में से 896 फ्लैट्स का तथा 944 एलआईजी फ्लैट्स की रजिस्ट्री के बाद कब्जा देना प्रारंभ कर दिया है। वहीं ईडब्लूएस के शेष निर्माणाधीन 576 फ्लैट्स का कब्जा दिसंबर तक दिया जाना है। ईडब्लूएस फ्लैट्स के अंतर्गत एक बीएचके की सुविधा है। जबकि एलआईजी फ्लैट्स में दो बीएचके की सुविधाएं है।