रॉयल सोसायटी बी के जर्नल फिलोसॉफिकल ट्रांज़ैक्शन्स में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई मस्क बतख इंसानों की आवाज़ समेत अन्य साउंड्स की नकल कर सकती हैं.
इसमें से एक रिपर नामक पक्षी ने कई बार ‘यू ब्लडी फूल’ जैसे साउंड की आवाज़ निकाली. शोधकर्ताओं के मुताबिक, रिकॉर्डिंग्स के समय रिपर की उम्र 4 साल थी.