बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में आज के Grand News का आगाज हो गया है। इस गरिमामयी उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत जहाँ वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए, तो आसंदी पर संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी, CGOA महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, पुलिस अधीक्षक दीपक झा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पुसदकर मौजूद रहे।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. चरणदास महंत, अध्यक्ष छग विधानसभा ने कहा कि राष्ट्रीय समाचार चैनलों की बजाय ज्यादातर लोग स्थानीय चैनल को देखना पसंद करते हैं। रायपुर में Grand News ने जैसा परचम लहराया है, बिलासपुर में भी दर्शकों को उसका लाभ मिलेगा।
इस समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुमुख सिंह होरा भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में Grand News का आगमन सजग पत्रकारिता का मिसाल कायम करेगा।
Grand News के उदघाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह ने कहा कि आज गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर बिलासपुर में आगाज बेहद सफल साबित होगा। उन्होंने कहा कि राजनीति और मीडिया का अनोखा मेल है, जिसे अलग अलग नहीं देखा जा सकता। डॉ रश्मि ने इस अवसर पर CMD गुरुचरण सिंह होरा की काबिलियत की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करने वाले वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी ने कहा, Grand News महज केबल नेटवर्क नहीं है, बल्कि वक्त के साथ कदमताल करने वाला सशक्त माध्यम है। Grand News का बिलासपुर में आगमन इस बात का प्रमाण है, कि Grand Group शिखर की ओर अग्रसर है। डॉ. द्विवेदी ने Grand Group के CMD गुरुचरण सिंह होरा की मेहनत की जमकर सराहना की।
पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने कहा कि Grand News प्रदेश में पत्रकारिता और मनोरंजन की दुनिया का जाना पहचाना नाम है। ऐसे में बिलासपुर को इसका बेहतर लाभ मिल पाएगा, इसकी पूरी उम्मीद है।
इस मौके पर गुरुचरण सिंह होरा, CMD Grand Group ने कहा कि Grand Group का vison बहुत बड़ा है। प्रदेश में Grand News धीरे धीरे कदम बढ़ाते हुए आज बिलासपुर पहुंच गया है। होरा ने कहां कि आज सेटेलाइट की fast फारवर्ड दुनिया में Grand Group मनोरंजन की दुनिया में सबसे अव्वल दर्जा प्राप्त कर चुका है।