दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले में एक रिटायर्ड अधिकारी (retired officer) के घर बीते दिनों चोरी हुई थी। सूने मकान में सोने-चांदी के जेवरात चोर उड़ा ले गए थे। अब इस मामले में मोहन नगर पुलिस को सफलता मिल गई है। पुलिस ने 3 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए जेवरात (jewelery) भी बरामद कर लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक 12 अगस्त की रात अज्ञात चोरों ने सुने मकान में धावा बोला था। यह घर साकेत कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय पुरूषोत्तम जयंत चौधरी का था, जो कि कोल इंडिया लिमिटेड के रिटायर्ड अधिकारी है। पत्नी के निधन के बाद वो अकेले ही रह रहे थे। यह चोरी उस वक्त हुई थी, जब रिटायर्ड अधिकारी घर में ताला लगाकर अपने छोटे भाई से मिलने भिलाई गए हुए थे। रात में वापस लौटने पर देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर के अंदर सामान बिखरे हुए है। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब है।
एक आरोपी हत्या का प्रयास और चोरी के केस में जा चुका है जेल
दूसरे दिन 13 अगस्त को पुरूषोत्तम जयंत चौधरी मोहन नगर थाने पहुंचे, जहां चोरी की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। थाना स्तर पर एक टीम बनाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी गई। पुलिस इस ओर भी ध्यान दे रही थी कि चोरी करने वाला जरूर अनाप शनाप पैसे खर्च कर रहा होगा। अपने मुखबिर तंत्र को भी एक्टिव कर दिया। तभी शंकर नाथ उर्फ बिटू और आकाश यादव उर्फ गोल्डी पुलिस की गिरफ्त में आ गए। शंकर हत्या का प्रयास और चोरी के केस में जेल भी जा चुका है।
जब पुलिस ने दोनों लड़कों से पूछताछ की, तो पहले उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। फिर पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि हमने ताला तोड़कर आलमारी से रखे सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल, घड़ी, चिल्हर पैसे चुराया था। चोरी के कुछ सामान रायपुर के गोलबाजार में करन पाटिल (25 वर्ष) को बेच दिया।
तीनों आरोपी गिरफ्तार
मोहन नगर पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से आरोपियों के पास से चोरी का सामान बरामद कर लिया। जिसमें 235 ग्राम सोने के जेवरात, चांदी का पायल, बिछिया, 4 नग मोबाइल, तीन लेडिज हाथ घड़ी और 3 हजार नगद समेत कुल 11 लाख 50 हजार का सामान शामिल है। इस मामले में चोरी करने वाले और सामान खरीदने वाले तीनों ही आरोपी है। इसलिए पुलिस ने तीनों आरोपी शंकर नाथ उर्फ बिटू, आकाश यादव उर्फ गोल्डी और करन पाटिल को गिरफ्तार कर लिया है।