रायपुर। रजक बोर्ड में स्थान पाने के लिए कुछ लोग चोरी-छिपे छोटे छोटे संगठन बनाकर कांग्रेस के राजनेताओं, हाईकमान, मुख्यमंत्री के ओपन हाउस में जाकर ज्ञापन दे रहे हैं और दिग्भ्रमित कर रहे है, जबकि समाज का सबसे मजबूत संगठन छग प्रदेश धोबी समाज ही है। जिनका प्रत्येक जिला में पदाधिकारी है और रचनात्मक आयोजन जारी है।
समाज के प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश समाज को मिले निर्देश के अनुसार सभी फिरको में आम सहमति बनाने के लिए कहा गया। जिसके परिपालन में प्रदेश धोबी समाज ने राजधानी समेत अनेक जिला मुख्यालय में महापंचायत बुलाकर आम सहमति बनाया, जिसमें उपस्थित सदस्यों ने सक्रियता के आधार पर सभी फिरको से क्रमानुसार प्रतिनिधि लेने की मांग महापंचायत में उपस्थित प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम के चेयरमेन गिरीश देवांगन, क्रमशः पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी के समक्ष कही।
समाज के लोगों ने कहा- वास्तविक में जो समाज को पहचान देने के लिए कार्य कर रहे हैं, समाज के लिए रचनात्मक कार्य कर रहे हैं, रचनात्मक आयोजन कर रहे हैं, राजधानी सहित विभिन्न जिला मुख्यालय में समाज के अध्ययन रत्न बेटियों के लिए छात्रावास भवन बनवाने के लिए अभियान चलाए हुए हैं ऐसे व्यक्ति के नेतृत्व में रजककार बोर्ड का गठन होना चाहिए।
राजधानी के महापंचायत में गिरीश देवांगन ने कहा- सरकार सभी समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है जिसमें धोबी समाज का भी उत्थान चाहती है, इसलिए रजककार बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने सक्रिय समाज सेवकों के सूची प्रदेश समाज के समक्ष निष्पक्षता से रखने की अपील समाज जनों से की। कबीरधाम जिले के महापंचायत में महेश चंद्रवंशी ने कहा- आम सहमति बनाकर के कार्य करेंगे तो समाज भी मजबूत होगी और समाज की ताकत भी दिखेगी।
प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर ने महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए कहा- समाज में झेरिया, कनौजिया की बाहुलता है इनमें आम सहमति बनाई जा रही है, अगर अन्य फिरको से भी कोई मजबूत नाम कांग्रेस कार्यकर्ता और सामाजिक पदाधिकारी के रूप में आता है तो उनके नाम भी भेजे जाएंगे। अंतिम निर्णय कांग्रेस हाईकमान करेगी।
महापंचायत में प्रमुख रूप से कनौजिया धोबी समाज के अध्यक्ष भागबली निर्मलकर, युवा प्रदेश अध्यक्ष गिरधारी बरेठ, प्रदेश महासचिव राजनांदगांव जिला संगठन प्रभारी लोकेश रजक, मधु निर्मलकर, प्रदेश संगठन मंत्री राजनांदगांव जिला प्रभारी टीआर निर्मलकर, राजनांदगांव के अध्यक्ष रेखा लाल रजक, जिला अध्यक्ष रामनाथ निर्मलकर, दुर्ग जिला महिला विंग की अध्यक्ष राम दीदी निर्मलकर, ज्योति निर्मलकर, समाज के वरिष्ठ नेता दुर्ग राज के पूर्व अध्यक्ष धनेश्वर निर्मलकर, महासमुंद जिला अध्यक्ष देवानंद निर्मलकर, जांजगीर जिला अध्यक्ष संजीव कन्नौजे, अकलतरा के अध्यक्ष लोक नारायण निर्मलकर, कोरबा के जिलाध्यक्ष मोहनलाल कर्ष, जांजगीर जिला युवा अध्यक्ष ललित बरेठ, प्रवक्ता महेंद्र बरेठ, शिव निर्मलकर, रायपुर के अध्यक्ष वरुण निर्मलकर, कार्यवाहक युवा प्रदेश अध्यक्ष अंबे बाघमार, मुंगेली जिला अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद रजक, बिलासपुर जिला अध्यक्ष पवन निर्मलकर, मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय निर्मलकर, झेरिया धोबी समाज के अध्यक्ष चोवाराम रजक, मनसा राम निर्मलकर, रमेश निर्मलकर, अशोक निर्मलकर, हरिश्चंद्र निर्मलकर आदि शामिल है।