मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन का शुक्रवार (09 सितंबर) को कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया है। मौफलांग सीट से विधायक सिंटार केलास सुन कोविड-19 के लिए संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनकी मौत उनके आवास पर ही हुई है। 62 वर्षीय विधायक सिंटार केलास सुन ने कोरोना वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली थी। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि सिंटार केलास सुन राज्य के उन सात विधायकों में से एक थे, जिन्होंने अभी तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं ली थी।
मेघालय के निर्दलीय विधायक सिंटार केलास सुन पर्यावरण पर विधानसभा समिति के अध्यक्ष थे। वहीं सिंटार केलास सुन नेशनल फुटबॉलर यूजीनसन लिंगदोह के पिता थे।
सिंटार केलास सुन 2016 में राज्य पीएचई के मुख्य अभियंता के रूप में सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति में शामिल हो गए थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में मावफलांग सीट से सिंटार केलास सुन ने सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा।
सिंटार केलास सुन के निधन पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शोक व्यक्त किया है। सीएम कोनराड संगमा ने कहा है, मौफलांग माननीय विधायक सिंटार केलास सुन के निधन से दुखी हूं। मैं सार्वजनिक सेवा के लिए उनके व्यावहारिक दृष्टिकोण की प्रशंसा करता हूं। उनके परिवार, प्रियजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।”