रायपुर। राजधानी में शनिवार को हुई बारिश ने कई पार्षदों के दावों की पोल खोल दी है। यही नजारा पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में देखने को मिला। इस वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी सक्रिय पार्षद माने जाते है और वार्ड विकास को लेकर कई दावे भी करते है, लेकिन अचानक हुई बारिश से वार्ड के राजातालाब इंद्रावती कालोनी समेत अन्य इलाकों में काफी देर तक जलभराव की स्थिति निर्मित रही।
जलभराव और जमाव से वार्ड वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा इसके बाद वार्डवासियों का गुस्सा पार्षद के खिलाफ भी देखने को मिला कई वार्ड वासियों ने पार्षद आकाश तिवारी को फोटोबाज पार्षद तक कह दिया वैसे देखा जाए तो पार्षद तिवारी के लिए बारिश का पानी बड़ी फजीहत का कारण बना रहा अब आकाश तिवारी को एक बार फिर से सक्रिय भूमिका निभाना पडेगा ताकि वार्ड वासियो की नाराजगी दूर हो सके।