यूपी के बिजनौर में एक 24 वर्षीय राष्ट्रीय स्तर की खो-खो खिलाड़ी मृत पाई गई. युवती का शव शुक्रवार दोपहर उनके घर से 100 मीटर की दूरी पर सीमेंट रेलवे स्लीपरों के ढेर के बीच फेंक दिया गया. उनके कपड़े उतार लिए गए थे. चेहरा बुरी तरह जखमी था. एक दांत टूटा हुआ था.
जानकारी के अनुसार उनकी गर्दन पर गला घोंटने के निशान थे. परिवार का कहना है कि युवती के साथ रेप हुआ है. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. बुनियादी शिक्षा खेल अधिकारी अरविंद अहलावत ने कहा कि दलित युवती ने पिछले पांच सालों में राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों में उत्तर भारत के दो बड़े राज्यों का प्रतिनिधित्व किया था.
पिता ने बयां किया दर्द
पीड़िता के पिता एक चीनी मिल में दिहाड़ी पर काम करते हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी परिवार की मदद करना चाहती थी. इस लिए उसने अपने करियर को आगे बढ़ाने के बजाय दूसरों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने एक विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई की थी और यहां एक सरकारी स्कूल में खेल के शिक्षक के रुप में काम करती थी. महामारी के कारण अप्रैल में उसकी नौकरी चली गई थी.
बेहोश मिली युवती
वहीं पीड़िता की बहन ने कहा कि वो शुक्रवार को नौकरी का इंटरव्यू के लिए निजी स्कूल गई थी. जब वो काफी देर तक घर नहीं आई तो परिवार को चिंता हुई. इसके बाद परिवार ने पीड़िता की पहचान शुरू कर दी. दोपहर 3 बजे पड़ोसियों ने बताया की पीड़िता बेहोश हैं और सीमेंट स्लीपरों के बीच रेलवे लाइन के पास पड़ी है. परिवार वहां पहुंचा तो देखा वह पीड़िता ही थी.