टोक्यो ओलंपिक में भारत ने केवल गोल्ड हासिल किया था, जबकि पैरालिंपिक में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 5 गोल्ड पर भारत ने कब्जा जमाया। भारत ने पैरालिंपिक में कुल 19 मेडल जीतकर नया रिकार्ड कायम किया है। आज टीम की वापसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन सभी पदकवीरों से मुलाकात की और उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपके साथ देश के 130 करोड़ लोग शामिल हैं, जिनका सीना आपने चौड़ा किया है।
भारत ने टोक्यो पैरालिंपिक में इस बार ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 19 मेडल जीत लिया है। इनमें 5 गोल्ड, 8 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। अब तक के इतिहास में यह किसी भी पैरालिंपिक में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। टीम के वापस लौटने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को खिलाड़ियों से मुलाकात की और श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आगे भी वे अच्छा प्रदर्शन करते रहें, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
Interacting with our champions… #Paralympics https://t.co/IKVreoh5f3
— Narendra Modi (@narendramodi) September 12, 2021
प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात सभी खिलाड़ियों के लिए किसी गोल्ड मेडल से कम नहीं था। खिलाड़ियों ने कहा कि यह उनके लिए गौरव का पल है। खिलाड़ियों ने कहा कि सब उन्हें पहले विकलांग बोलते थे, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें दिव्यांग कहकर सम्मानित किया है। बताया कि पैरालिंपिक के दौरान दूसरे देशों के एथलीट इस बात को लेकर हैरान थे कि भारत के प्रधानमंत्री अपने एथलीटों से बात करते हैं और उनका हौसला बढ़ाते हैं।
हर खिलाड़ी को दिया मान
पदक विजेताओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह में पीएम मोदी ने उन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया, जो टोक्यो में मेडल नहीं जीत पाए। पीएम मोदी ने उनसे कहा कि आप मेडल नहीं जीत पाए, इसे सोचने की जरुरत नहीं है। आपने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और देश के लिए यह बड़े गौरव की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय पैरा एथलीट्स ने टोक्यो में भारत का मान ऊंचा किया।