देश में पेट्रोल-डीजल के दामों ने आम आदमी के कानों से धुंआ निकाल दिया है।क्योंकि गाड़ियों में धुंआ निकालने के लिए जरुरी तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। और तो और सीमित कमाई वालों के लिए अब गाड़ी चलाना मानों सपने जैसा हो रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में केंद्र सरकार आम आदमी को पेट्रोल-डीजल का एक बड़ा विकल्प देने जा रही है। ये विकल्व है इथेनॉल। हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देशवासियों को इथेनॉल से चलने वाली बाइक की सौगात दी है।
कितना सस्ता है इथेनॉल ?
इथेनॉल पेट्रोल और डीजल के मुकाबले 50 से 55 रुपये प्रति लीटर सस्ता मिलेगा। लेकिन माइलेज की बात करें तो वो पेट्रोल के मुकाबले कम ही होगी। खास बात ये है कि इथेनॉल गन्ने के रस से बनाया जाता है लिहाजा भारत में इसे कहीं भी बनाया जा सकता है। भारत को इथेनॉल के लिए किसी दूसरे देश पर निर्भर नहीं रहना होगा। जिन मिलों में चीनी का उत्पादन होता है उसी जगह पर अलग से सेटअप लगाकर सरकार इसे तैयार करवाएगी।
ALSO READ- लापरवाह अफसरों को Nitin Gadkari ने लगाई फटकार, बोले- कोई ढिलाई करेगा तो मैं उसे ठोके बिना नहीं छोडूंगा
क्या होगा फायदा ?
क्या होगा फायदा ?
इथेनॉल के इस्तेमाल से भारत के पास काफी पैसा बचेगा और किसानों को भी फायदा होगा । क्योंकि पेट्रोल बिक्री से आने वाले पैसे सीधे बड़ी कंपनियों और खाड़ी देशों के पास जाते हैं। और देश का काफी पैसा बाहर चला जाता है।वहीं इथेनॉल पर्यावरण को सुरक्षित रखने में काफी मददगार साबित होगा।