रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन दिवसीय ग्रैंड कप बेडमिंटन प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। यूनियन क्लब रायपुर में आयोजित इस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्ग का आज फायनल मैच खेला गया, जिसके परिणाम सामने आ चुके हैं। समापन अवसर पर सीजीओए महासचिव एवं यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी मौजूद रहे।
10 से 12 सितंबर तक चला
ग्रैंड कप बेडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 सितंबर को किया गया था, जिसका उद्घाटन यूनियन क्लब के महासचिव व वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी गिरीश अग्रवाल ने किया था। राज्य स्तरीय ग्रैंड कप बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन यूनियन क्लब में छग बेडमिंटन संघ द्वारा किया गया था।
पांच वर्गों में खेला गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गैंड कप बेडमिंटन प्रतियोगिता 80+, 90+,100+,110+ एवम ओपन डबल्स वर्गो में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के बिलासपुर, रायगढ़ ,धमतरी दुर्ग भिलाई, महासमुंद एवं रायपुर जगदलपुर, अम्बिकापुर के लगभग 100 से ज्यादा बेडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जुनेजा ने कहा शानदार आयोजन
आज फायनल नतीजे और सम्मान समारोह में छग गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर विजेताओं और उप विजेताओं को शुभकामनाएं दीं। साथ ही इस आयोजन के लिए सीजीओए महासचिव गुरुचरण सिंह होरा और यूनियन क्लब को बेहतर आयोजन के लिए बधाई दी।
होरा ने दी शुभकामनाएं
आज सभी वर्गों के फायनल के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इस मौके पर विनर और रनर—अप खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। सीजीओए महासचिव एवं यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने इस मौके पर कहा कि खेल की कोई उम्र नहीं होती, यह ताउम्र युवा रहने का सबसे सरल माध्यम है। उन्होंने कहा कि जीवन में स्वस्थ रहना है, तो खेल से खुद को अलग नहीं करना चाहिए। उन्होंने सभी वर्ग के विजेताओं और उप विजेताओं को अपनी शुभकामनाएं दीं।