रायपुर। छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार के दिग्गज मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज मीडिया से चर्चा के दौरान बड़ी बात कही। मंत्री चौबे ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को हटाए जाने के संदर्भ में कहा कि उन्हें कोरोना काल में असफल होने की वजह से हटाया गया है। जबकि सही मायने में देश में जो अकाल मौत हुई है, उसकी जवाबदारी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है और उन्हें हटाया जाना चाहिए।
आज मीडिया से चर्चा के दौरान कृषि मंत्री चौबे ने प्रदेश में सूखत और अकाल के संदर्भ में बताया कि प्रदेश में बीते चार दिनों की बारिश ने कृषि और कृषकों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी है। फसलों के पूरी तरह से बर्बाद होने की स्थिति से अब राहत मिल जाएगी। मंत्री चौबे ने आगे कहा कि प्रदेश में अब भी 12—12 जिले ऐसे हैं, जहां पर पानी की समस्या की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचेगा।
https://youtu.be/sneZtLCWbx0
मंत्री चौबे ने बताया कि इस बात पर भूपेश सरकार ने कैबिनेट में चर्चा की है और सभी जिले के कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है कि अभी से जिलों में सर्वे का काम शुरू कर दिया जाए, ताकि समय पर किसानों को अकाल और सूखत के बदले मुआवजा राशि का भुगतान करने में अड़चन की स्थिति का सामना ना करना पड़े।
मंत्री चौबे ने प्रदेश के साथ देश में भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि छग में भाजपाईयों के पास सरकार के खिलाफ कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने भाजपा के सड़क पर उतरने के सवाल पर कहा कि भाजपा को बार—बार सड़क पर नहीं उतरना चाहिए, बल्कि उन्हें सड़क पर रहना चाहिए, क्योंकि भूपेश सरकार के खिलाफ उनके पास कोई विकल्प ही नहीं बचा है।