आज सुबह करीब 11.50 बजे दमकल विभाग को इस बात की सूचना मिली कि देश की राजधानी दिल्ली के मलकागंज इलाके में सब्जी मंडी के करीब एक तीन मंजिला इमारत ढ़ह गई है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में जहां हड़कंप मचा हुआ है, वहीं बड़ी संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग के अलावा बचाव कार्य दस्ता रेस्क्यू में जुटा हुआ है। बताया जा रहा है कि जो इमारत गिरी है, उसमें दूध के दुकान में कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। उसी दौरान इमारत ताश के पत्तों की ढ़ह गई। दिन का समय होने की वजह से इलाके में काफी चहल—पहल भी थी और बड़ी संख्या में गाड़ियां भी खड़ी हुई थी। ज्यादातर गाड़िया दब गई हैं, लेकिन स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन गाड़ियों में लोग मौजूद थे या फिर गाड़िया खाली थीं।
तिमारपुर से आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दिलीप पांडेय ने बताया कि जो इमारत गिरी है, वह 75 साल पुरानी हो चुकी है। काफी जर्जर होने की वजह से उसमें किसी भी माले पर कोई नहीं रहता था। लेकिन दूध और हलवाई की दुकान वहां पर संचालित होती थी।
बताया जा रहा है कि इस इमारत को एक बिल्डर ने खरीद लिया था और नई इमारत खड़ी की जानी थी, लेकिन बिल्डर ने उसे गिराया नहीं, बल्कि नीचे से कंस्ट्रक्शन शुरू कर दिया था, जिसकी वजह से जर्जर इमारत ढ़ह गई है।
बहरहाल रेस्क्यू जारी है, पर सही आकड़ा नहीं मिल पाया है कि इस हादसे में कितने लोग चपेट में आए हैं।