राजनांदगांव। जिले के बसंतपुर शहर में पिस्टल लहरा कर दहशत फैला रहे पिता पुत्र को पोलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद किया है। मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत का है।
ALSO READ : दुष्कर्म के बाद की थी बच्ची की हत्या, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को सुनाई मौत की सजा
पुलिस ने बताया कि हमें शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहरा बाईपास रोड में पिस्टल लहराते हुए घूम रहे पिता-पुत्र की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 40 वर्षीय आरोपी नरेश साहू और उसके 18 वर्षीय पुत्र हितेश कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक नग पिस्टल, एक नग मैगजीन और एक राउंड बरामद किया है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम का कहना है कि पिस्टल लेकर घूम रहे आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया गया है, उन्होंने यह पिस्टल कहां से ली इसकी जांच की जा रही है।
ALSO READ : 74 साल के बुजुर्ग ने दी NIT की परीक्षा, स्टूडेंटस के लिए बने नई मिसाल
बताया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पिता-पुत्र के पास बरामद हुए पिस्टल का लाइसेंस नहीं है, पुलिस को मुखबीर से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पिता-पुत्र पिस्टल दिखाकर लोगों को डरा धमका भी रहे थे। पिता- पुत्र को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अब उनके पास हथियार कब से है और कहां से आया इस मामले को लेकर अपनी कार्रवाई की दिशा आगे बढ़ाई है, वहीं आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।