राजनीति में पद का कितना महत्व है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छोटे से पद को पाने के लिए बड़ेे—बड़े वादे किए जाते हैं, भले ही जीतने के बाद उन वादों का कोई मोल नहीं होता, पर मतदाता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाती। यहां पर मामला बिहार के पंचायत चुनाव का है, जिसके लिए एक उम्मीदवार के नाम पर पोस्टर जारी किया गया, जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, बिहार में पंचायत चुनाव नजदीक है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पहले दौर का नामांकन दाखिला भी हो चुका है। अब बात प्रचार—प्रसार की है, तो उम्मीदवार अपना दावा ठोंकने लगे हैं। कई तरह के लोक लुभावन वादों से इलाके पटते जा रहे हैं, घरों—घर जाकर उम्मीदवार अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने प्रेरित कर रहे हैं।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पंचायत उम्मीदवार का पोस्टर खूब वायरल हो रहा है। केवल स्थानीय ही नहीं, बल्कि देशभर के लोग उस घोषणा पत्र को पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। दरअसल, जिसकी चर्चा हो रही है, वह पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान के लिए उम्मीदवारी कर रहा है। हालांकि उसने अपने पोस्टर को लेकर सिरे से इंकार कर दिया है। उसका कहना है कि यह उसके नाम की आड़ में मजाक किया गया है।
कई बड़े सपने दिखाए गए हैं
प्रधान पद के उम्मीदवार तुफैल अहमद के नाम पर जो घोषणा पत्र पोस्टर के तौर पर वायरल हो रहा है, उसमें गांव के लोगों को कई बड़े सपने दिखाए गए हैं। वायरल हो रहे उस पोस्टर का स्लोगन भी जरा हटकर है। स्लोगन है- आप रखिए हम पर विश्वास, एक-एक का होगा विकास’। इसके बाद लिखा है ग्राम पंचायत राज मकसूदा से मुखिया पद के भावी उम्मीदवाद सुयोग्य, शिक्षित एवं युवा तुफैल अहमद।
यह पोस्टर मुजफ्फरपुर के मकसूदा ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है। जिसमें उम्मीदवार ने दावा किया है कि मुखिया बनते ही पूरे गांव को सरकारी नौकरी दी जाएगी। गांव के लोगों के लिए गांव में ही हवाई अड्डा बनाया जाएगा। गांव के सभी कुंवारे लड़कों को बाइक गिफ्ट की जाएगी। इतना ही नहीं, प्रतिदिन भत्ता के रुप में खाते में 5 हजार रुपये भी डाले जाएंगे।
किसे क्या—क्या मिलेगा
यदि तुफैल गांव प्रधान बन जाते हैं, तो घोषणा पत्र के मुताबिक गांव के सभी बुजुर्गों को हर दिन बीड़ी और तम्बाखु का एक—एक पैकेट, युवाओं को अपाचे बाइक, युवतियों के लिए ब्यूटी पार्लर, नल से सीधे दूध योजना, खेतों में टाइल्स और गांव में हवाई अड्डा प्रमुख है।