रायपुर। मध्यभारत के नवीनतम और सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन अकादमी का कल होगा उद्घाटन, युवाओं को मिलेगा पढ़ाई के साथ-साथ विश्व स्तरीय प्रशिक्षण विदयार्थी जीवन में पढ़ाई के साथ साथ खेल-कूद का भी अपना महत्व है और आज के दौर में जब हमारे खिलाड़ी अपने देश का परचम ओलंपिक्स के खेलों में लहरा रहे हैं, तो युवाओं में खेल के प्रति जोश और उत्साह और भी बढ़ गया है। आईटीएम यूनिवर्सिटी द्वारा इसे ध्यान में रखते हुए एक ऐसी नवीनतम विश्वस्तरीय सुविधायुक्त बैडमिन्टन अकादमी का आरम्भ करने का प्रयास किया गया है, जहाँ खेल और पढ़ाई दोनों को ही प्राथमिकता देते हुए विश्व स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा सके।
2016 में आईटीएम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु के ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर उनके सम्मान में मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया था, तभी उनके द्वारा 2 विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमियों के निर्माण की घोषणा की गई थी, जिनमें एक रायपुर एवं दूसरी बड़ौदा में बनाए जाने का फैसला लिया गया था।
टाटा ट्रस्ट के सहयोग से रायपुर में यह विश्व स्तरीय बैडमिंटन अकादमी बन कर तैयार है। टाटा ट्रस्ट ने इस अकेडमी के निर्माण के लिए आवश्यक लागत की शत प्रतिशत फंडिंग की है। आईटीएम प्रबंधन ने इस प्रेजेक्ट के लिए आवश्यक भूमि, समस्त परिचालन लागत (ऑल ऑपरेटिंग कॉस्ट) एवं इसके निष्पादन के लिए अपना पूरा सहयोग दिया है। टाटा ट्रस्ट और आईटीएम के संयुक्त प्रयास से एक विश्वस्तरीय बैडमिंटन अकेडमी बनकर तैयार है, जिसका नाम ‘द रायपुर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन बैडमिंटन रखा गया है। जिसका उद्घाटन दिनांक 14 सितंबर 2021 (मंगलवार) को सुबह 10.30 बजे किया जाएगा।
इस बहुप्रतिक्षित एवं भव्य उद्घाटन सत्र में डॉ. पीवी रमन्ना (चांसलर आईटीएम यूनिवर्सिटी), अजय सिंघानिया ( सचिव, बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया), अनवर ढेबर (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ), गुरचरण सिंह होरा ( सचिव, छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ), नीलम बाबरदेसाई (हेड स्पोर्ट्स, टाटा ट्रस्ट), संजय मिश्रा (डायरेक्टर आईटीएम यूनिवर्सिटी बैडमिंटन अकेडमी एवं नेश्नल चीफ जूनियर कोच), डॉ. विकास सिंह (वाइस चांस्लर, आईटीएम यूनिवर्सिटी, रायपुर), श्रीकांत किदांबी (अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी), एचएस प्रणय (सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी), प्रभाकर राव (अध्यक्ष, पैरालंपिक्स), प्रमोद भगत (पैरालंपिक बैडमिंटन खिलाड़ी एवं टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के गोल्ड मेडल विजेता) डॉ. अयाज़ तंबोली (सीईओ, एनआरडीए), डॉ. संदीप भांगड़े (डायरेक्टर टी एंड सीपी) एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में किया जाएगा।
उद्घाटन सत्र के दौरान सीनियर खिलाड़ी श्रीकांत किदांबी बनाम एचएस प्रणय और मालविका बनाम हीरल के बीच प्रदर्शनी मैच आयोजित होगा। वहाँ उपस्थित गणमान्य अतिथियों एवं दर्शकों को इस शानदार मैच को देखने का एक शानदार अनुभव मिलेगा।
हालांकि कोविड एवं लॉकडाउन के चलते यह अकादमी को बनने में 18 महीनों की देरी हुई, लेकिन लॉक डाउन हटने के तुरंत बाद खेल सुविधाओं को पूरा करने में कामयाब रहे ।