आज उतई में दाऊ उत्तम स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें शामिल होने में जा रहा हूं। छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है किसानों के मन में जो चिंता की लकीर थी। वह दूर हो गई है किसान अब खुशी के साथ खेतों में जाकर पानी रोक रहे हैं। कुछ जगह बाढ़ की स्थिति सूचना है जहां रेस्क्यू करना पड़ेगा वहां के लिए अधिकारी उसमें देख रहे हैं जहां-जहां सहायता करने किसकी आएगी वहां किया जाएगा।
रायपुर की भराव को लेकर कहा कि जहां तेज बारिश होगी उसको रोका तो नहीं जा सकता। इसमें सरकार का सिस्टम काम नहीं करता। लोग अभी यात्रा न करें, जहा भी हैं वहीं रहें। क्योंकि अभी ज्यादा बारिश हो रही है। जो जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि हैं, उन्हें निर्देशित कर दिया गया है। जहां जहां जलभराव हो रहा है वहां की स्थिति को देखने और राहत कार्य के लिए कहा गया है।
आदिवासियों के लिए बनी उप समिति को लेकर कहा कि 1 साल चुनाव में निकला और 2 साल कोरोना में निकल गया। बहुत सारी बातें हैं। आदिवासी समाज के लिए बहुत सारी संविधानिक प्रावधान है। कोरोना काल के कारण उन लोगों के साथ बैठक नहीं हो पाई थी। आदिवासी समाज के साथ बैठक हुई। काफी महत्वपूर्ण चर्चाएं भी इस बैठक में हुई हैं। सीएस की अध्यक्षता में हम लोगों ने मंत्रिमंडल उपसमिति बनाई है। सभी लोग बैठकर विचार-विमर्श करके रिपोर्ट देंगे उसको हमें कैबिनेट में अप्रूवल करेंगे।
किसान पंचायत पर बोले कि सबसे पहले राहुल गांधी ने किसानों का समर्थन किया था। प्रियंका गांधी ने लगातार उत्तर प्रदेश में समर्थन किया है। किसान पंचायत छत्तीसगढ़ आ रहे हैं उनका स्वागत है समर्थन मांगेंगे बिल्कुल हम समर्थन करेंगे।