रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते चार दिनों से तेज गरर्जना के साथ भारी बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में भी भारी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस बात को ध्यान रखते हुए सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए राज्य सरकार ने रायपुर—गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आगामी आदेश तक के लिए बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
Read More : यूपी में योगी के खिलाफ, प्रियंका का चेहरा तुरुप का पत्ता बन पाएगा, खाता खोल पाएगी कांग्रेस
विदित है कि बीती रात राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में जमकर बरसात हुई है। इसके साथ ही काफी ज्यादा तेजी से बिजली भी घंटों तक चमकती रही है और बादलों की गड़गड़ाहट के साथ पूरी रात रूक—रूककर मूसलाधार बारिश हुई है।
सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फैसला
आलम यह है कि सड़क के लेकर नालों तक पानी भर गया है और नदी—नालों में जलभराव तेजी से होने लगा है। यही वजह है कि अब आने वाले दिनों के लिए सचेत रहने कहा जा रहा है। जिसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गरियाबंद के समीप रायपुर-गरियाबंद राष्ट्रीय राजमार्ग को आवागमन हेतु बंद कर दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट घोषित किया गया है।