गरियाबंद/रायपुर। बीते चार दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है। दो राय नहीं कि प्रदेश के किसानों के लिए यह बेहद खुशखबरी का विषय है, लेकिन भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है और 17 जिलों में सबसे ज्यादा खतरा का अंदेशा व्यक्त किया गया है।
ताजा परिस्थितियों में गरियाबंद—रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किए जाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि पानी सड़क से दो फीट ऊपर बहने लगा है। जलभराव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर मातहत अधिकारियों को तटीय क्षेत्रों की देखरेख करने निर्देशित किया है।
अब बात करें गरियाबंद जिले के अंतर्गत आस्था, विश्वास और पर्यटक क्षेत्र जतमई—घटारानी की तो, इससे पहले शायद ही इतना विहंगम दृश्य किसी ने देखा होगा। प्राप्त वीडियो इस बात का प्रमाण है कि गरियाबंद में इस बार बदरा मेहरबान हैं, लेकिन हालात यही रहे, तो स्थिति प्रतिकूल भी हो सकती है।
https://youtu.be/eFs–qJOigE
जतमई—घटारानी के पहाड़ों से पानी कहां से आकर रिसता रहता है, इस रहस्य को कोई नहीं जानता, लेकिन बीते चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से जो परिस्थितियां बनी हुई हैं, उसका नजारा ही कुछ और है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर फिलहाल जतमई—घटारानी क्षेत्र भी आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है।