ब्रिटेन में वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष की धूल और ‘अंतरिक्ष-यात्रियों के खून, पसीने और आंसू’ से मंगल ग्रह जैसे वातावरण में इमारतों के निर्माण के लायक एक नया पदार्थ बनाने का दावा किया।
यूरिया और मानव-रक्त प्रोटीन को मिलाकर बना पदार्थ (ऐस्ट्रोक्रीट) सामान्य कंक्रीट की तुलना में 300% अधिक ताकत से मंगल की मिट्टी से चिपक सकता है।