रायपुर। पचपेड़ी नाका स्थित पेट्रोल पम्प में कार्यरत कर्मचारी से अभद्र व्यवहार और गाली-गलौच करना पुलिस आरक्षक को भारी पड़ गया. पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए रक्षित केंद्र रायपुर संबद्ध कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बीती रात रायपुर ज़िले की पुलिस चौकी ताजनगर में पदस्थ आरक्षक सुरजीत सिंह सेंगर ने कल देर रात पचपेड़ी नाका स्थित पेट्रोल पम्प के कर्मचारी से अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की थी. इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई की. उन्होंने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उप पुलिस अधीक्षक, रक्षित केंद्र, मणिशंकर चंद्रा को प्राथमिक जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने निर्देशित किया है.