बालोद। छह माह से बालोद जिले में डेरा जमाए हाथियों के झुंड ने एक बार फिर से यहां उत्पात मचाया है। हाथियों ने एक बार फिर से एक ग्रामीण की जान ले ली। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। दरअसल, गुरूर के बाद बालोद रेंज, फिर दल्लीराजहरा रेंज और अब हाथियों का दल डौंडी रेंज में प्रवेश कर चुका है। बुधवार रात कुछ ग्रामीण हाथियों के झुंड को देखने चले गए थे। इसी दौरान हाथियों ने दौड़ाकर एक ग्रामीण को मार डाला।
हाथियों का आतंक अभी भी कम नहीं हुआ है। क्षेत्र के जंगलों में इनकी उपस्थिति व ग्रामीणों के बीच इनको देखने की उत्सुकता के चलते कुरूभाट निवासी संतोष भूआर्य ने अपनी जान गंवा दी। बुधवार को जमही व अडज़ाल के जंगलों में रह रहे हाथियों को देखने कुछ लोग गए थे। वहीं लोगों की मौजूदगी पाकर हाथियों के दल ने सबको खूब दौड़ाया।
इस बीच संतोष का पैर फिसल गया और वह गुस्साये हाथियों के पैर के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। सूत्रों की माने तो जो हाथी का बच्चा घायल होने के बाद विभाग व डॉक्टरों की टीम के द्वारा स्वस्थ किया गया था, वह बच्चा अभी तक हाथियों के अपने दल से मिला नहीं है। इसके कारण हाथी गुस्से में हैं।