रायपुर। शांति और सुकुन का गढ़ कहलाने वाला छत्तीसगढ़ अब अपराधिक मामलों में बिहार को भी पछाड़ चुका है। प्रदेश में जघन्य अपराधों का बढ़ता ग्राफ हर किसी के लिए सोचनीय है। NCRB ने 2020 में घटित अपराधों का जो आंकड़ा जारी किया है, बेहद चौंकाने वाला है।
Read More : सांई मंदिर में पत्नी की हत्या, अवैध संबंधों का था संदेह, फिर कर दिया आग के हवाले
जारी आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदातें 3.3 फीसदी है, जिसकी तुलना में बिहार में यह 2.6 प्रतिशत मात्र है। इसी तरह दुष्कर्म के मामलों में भी छत्तीसगढ़ ने बिहार, गुजरात और मध्यप्रदेश को पछाड़ दिया है।
Read More : छग में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या कहता है मौसम विज्ञान, जानिए सीधे वैज्ञानिक से
आंकड़ों में देखें तो बिहार में 1.4, गुजरात में 1.5 और मध्यप्रदेश में 5.8 प्रतिशत दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 8.3 फीसदी दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। साल 2019 में दुष्कर्म के 1036 मामले दर्ज किए गए थे, जो 2020 में बढ़कर 1210 हो गया।
डीजीपी लगा चुके हैं फटकार
छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने डीजीपी डीएम अवस्थी स्वयं मातहत अफसरों की नियमित बैठक ले रहे हैं, जिम्मेदारियां भी दे चुके हैं, उसके बाद भी पुलिस का खौफ अपराधियों में नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है।