रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर सख्त गाइड लाइन जारी किया गया है, जिसका असर साफ देखा जा सकता है। गणेश पंडालों में गिनती के लोग ही नजर आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही नजारा आने वाले दुर्गा उत्सव में भी नजर आएगा, इससे इंकार नहीं किया जा सकता।
कोरोना की तीसरी लहर कभी भी दस्तक दे सकती है। बीते दो लहरों में कोरोना ने पूरे देश में जैसा तांडव मचाया था, उसका अनुभव हर किसी ने लिया है, जिसकी वजह से इस बार शासन—प्रशासन हर कदम को फूंक—फूंककर रख रहा है।
Read More : Breaking News : NCRB ने जारी किए चौंकाने वाले आंकड़े, छग की क्या है स्थिति, लग जाएगा अनुमान
सूत्रों की मानें तो दुर्गोत्सव के दौरान राजधानी के विभिन्न जगहों पर गरबा के आयोजन के लिए अभी से आवेदन आने लगे हैं, जिन्हें प्रशासन ने फिलहाल रोककर रखा है। कई इवेंट कंपनियां लगातार प्रशासन से मांग कर रही हैं, कि सीमित आदेश में ही सही, लेकिन अनुमति प्रदान की जाए, पर भविष्य की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन किसी तरह की छूट देने के पक्ष में नहीं है।
संभावना जो व्यक्त की जा रही है, उसके मुताबिक राजधानी में दुर्गोत्सव के दौरान गरबा जैसे आयोजनों को अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं जिस तरह से गणेशोत्सव में सख्ती बरती गई है, ठीक वैसा ही माहौल दुर्गा पक्ष में भी हो सकता है।