रायपुर। बीते एक सप्ताह से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। राजधानी से लेकर प्रदेश के चारों दिशाओं में बदरा झूम—झूमकर बरस रहे हैं। मौसम विज्ञान की मानें तो प्रदेश में अभी भी बरसात की स्थिति बनी हुई है, लेकिन कुछ स्थानों पर राहत के भी संकेत दिए जा रहे हैं।
बीते दिनों से जारी इस बारिश की वजह से किसानों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है। प्रदेश के किसान खेतों में जुटे हुए हैं, तो सरकार की भी चिंता काफी हद तक कम हो गई है। हालांकि इस तरह से हुई भयंकर बारिश की वजह से नदी—नालों में उफान की स्थिति बन गई है, तो कई रास्तों में आवाजाही रोक दी गई है। वजह बिगड़े हुए हालात हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
मौसम वैज्ञानित एचपी चंद्रा की मानें तो छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। आसमान में बादल छाए रहेंगे, सूर्यदेव का दीदार नहीं हो पाएगा। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों हुई बारिश की तरह प्रभाव नहीं रहेगा।
https://www.youtube.com/watch?v=n5upn3KZpQc
बताया जा रहा है कि फिलहाल सिस्टम के मुताबिक यही कहा जा सकता है कि प्रदेश में बारिश होने की संभावना बरकरार है, लेकिन धीरे—धीरे अवदाब की स्थिति से छत्तीसगढ़ बाहर आ रहा है। जल्द ही मौसम खुलने की संभावना है।