रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महान अभियंता मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या की जयंती हर साल 15 सितंबर को मनाई जाती है। इस बार भी उनकी जयंती उतने ही उत्साह से मनाई गई लेकिन इस बार की जयंती पहले से कुछ हटकर थी। इंजीनियर शैलेश नितिन त्रिवेदी के प्रस्ताव को इस जयंती के अवसर पर अनुमोदित कर दिया गया।
15 सितंबर को राजधानी के विश्वेश्वरैया चौक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस मौके पर पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष इंजीनियर शैलेश नितिन त्रिवेदी ने राजधानी में अभियंताओं के लिए भूमि और भवन का प्रस्ताव रखा।
इस आयोजन में अतिथि के तौर पर महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे भी उपस्थित थे। इंजीनियर शैलेश नितिन त्रिवेदी के प्रस्ताव पर इन दोनों अतिथियों ने मुहर लगाते हुए प्रदेश की राजधानी रायपुर में अभियंताओं के लिए भूमि और उस पर भवन निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी।
महान अभियंता विश्वेश्वरैया की जयंती के अवसर पर आयोजित माल्यार्पण कार्यक्रम में शामिल रायपुर जिले के सभी अभियंताओं ने इस घोषणा को लेकर करतल ध्वनि से तीनों ही अतिथियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया।
उनका मानना है कि अभियंता भवन के निर्माण से ना केवल राजधानी बल्कि प्रदेश भर के अभियंताओं को अपना स्वयं का अधिकार मिल पाएगा जहां विभिन्न तरह के प्रस्ताव और योजनाओं को मूल रूप देने में सहूलियत होगी।