असम में जुबली नामक 19-वर्षीय छात्रा ने दावा किया है कि असम कृषि विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा के दौरान उसके पैरों पर पर्दा लपेटा गया था।
छात्रा ने इसे जीवन का ‘सबसे अपमानजनक अनुभव’ बताते हुए कहा, “निरीक्षक ने कहा था कि…मैं शॉर्ट्स पहनकर प्रवेश नहीं कर सकती।” छात्रा की असम के शिक्षा मंत्री को पत्र लिखने की योजना है।