स्पेनिश आइलैंड ला पाल्मा के दक्षिणी क्षेत्र में पिछले शनिवार से 4,200 से अधिक बार भूकंप आने के बाद अधिकारियों ने ज्वालामुखी विस्फोट की आशंका जताई है।
अधिकारियों ने कहा, “आने वाले दिनों में और तेज़ भूकंप आने की आशंका है।” गौरतलब है कि ला पाल्मा के कंबर विएखा नैशनल पार्क में आखिरी बार 1971 में टेनेगुइया ज्वालामुखी फटा था।