देश में आय से अधिक संपत्ति अर्जन एक बड़ा अपराध है, लेकिन अदने से कर्मचारी से लेकर आला अफसर और राजनेता भी इस दलदल में आकंठ डूबे हुए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी अभियान के तहत अब महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित निवास पर आयकर विभाग ने दबिश दी है। साथ ही नागपुर में ही ट्रैवोटल होटल में भी छापामार कार्रवाई जारी है।
100 करोड़ वसूली मामले में चार्जशीट पेश
बता दें 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कुछ समय पहले ही विशेष PMLA कोर्ट में चार्जशीट दायर किया था। जिसमें इस बात का खुलासा हुआ है कि अनिल देशमुख के कहने पर मुंबई पुलिस के बर्खास्त एपीआई सचिन वझे को अपने निजी सहायक कुंदन शिंदे को सह्याद्री गेस्ट हाउस के बाहर और राजभवन के पास दो अलग-अलग मौकों पर 4.6 करोड़ रुपये कैश से भरे 16 बैग सौंपने का निर्देश दिया था। ये पैसे सचिन वझे ने अनिल देशमुख के कहने पर शहर के बार मालिकों से वसूले थे।
अनिल देशमुख के खिलाफ ईडी की जांच जारी
चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोर्ट को बताया है कि अनिल देशमुख और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ फिलहाल जांच जारी है। जांच पूरी होने के बाद ईडी अनिल देशमुख के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल करेगी। ईडी ने बताया कि अनिल देशमुख कई महीनों से समन से बचते रहे हैं और उन्हें देश छोड़ने से रोकने के लिए एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है।