अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में पूरी मेहनत के बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। शहर के बड़े सराफा कारोबारी की दुकान थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर है, लेकिन इस बात से बेफिक्र चोरों ने सत्यम ज्वेलर्स में 50 लाख के गहनों पर हाथ साफ कर दिया है।
पूरी वारदात के बारे में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक चोरों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सकता, लेकिन संख्या दो से ज्यादा थी, यह जरुर कहा जा सकता है। वजह, चोरों ने दुकान के पीछे हिस्से में पहले बांस की चाली बांधी, बाहर लगे मीटर से कनेक्शन खींचा, इसके बाद कटर से दीवार को काटा और भीतर दाखिल हो गए।
पुलिस की नहीं खुली नींद
चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले जितना कुछ किया है, उसमें कम से कम 3 से 4 घंटों का समय लगा ही होगा। इन चार घंटों में पुलिस एक बार झांकने तक नहीं निकली, जबकि थाना केवल 100 मीटर दूर पर ही स्थित है। उस पर कटर से दीवार काटने की आवाज कम नहीं होती, लेकिन पुलिस की कान पर जूं तक नहीं रेंगा।
कंपनी बाजार निवासी अशोक सोनी का गुरुद्वारा चौक पर सत्यम ज्वेलर्स के नाम से शोरूम है। अशोक सोनी रोज की तरह गुरुवार सुबह भी करीब 10 बजे दुकान खोलने पहुंचे नजारा देखकर उनकी आंखे फटी रह गई। दुकान के भीतर रखे पूरे गहने नदारद थे।
नाक के नीचे वारदात, सोती रही पुलिस
अंबिकापुर शहर में पुलिस की नाक के नीचे चोरी की इतनी बड़ी वारदात हो गई, और पुलिस सोती रही। पूरी वारदात दुकान के अंदर और बाहर लगे CCTV कैमरों में कैद है, जिसके आधार पर अब पुलिस अब चोरों की तलाश करने की बात कह रही है।