रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बंपर नियुक्तियों की तैयारी ने जोर पकड़ लिया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल (सीसीएमसीएच) के अधिग्रहण के काम को पूरा कर लिया है। अब संचालन के लिए 1041 पदों पर सरकारी नियुक्तियों को मंजूरी दी है। सीसीएमसीएच में जिन 1041 पदों पर भर्ती की मंजूरी दी गई है, उनमें 616 पद अस्पताल के लिए और 425 पद मेडिकल कॉलेज के लिए होंगे।
उल्लेखनीय है कि भूपेश सरकार ने पिछले महीने ही दुर्ग के एक निजी मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहित किया था। अब शासकीयकरण होने के बाद यहां पर नई नियुक्तियों के लिए द्वार खुल गए हैं। अस्पताल में सर्वाधिक पद है तो नर्सिंग अधीक्षक कार्यालय का भी सेटअप तैयार करने को मंजूरी मिल गई है। तो वहीं रिकॉर्ड सेक्शन और कैजुअल्टी में अलग-अलग पदों को स्वीकृति दी गई है। चिकित्सा से जुड़े पदों के अलावा अन्य सेवाओं के पदों पर भी फिलहाल आवश्यकता के मुताबिक नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर भर्ती होने के बाद आम लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद की जा सकती है।
पदों की संरचना
अधिष्ठाता — 01 पद
प्राध्यापक — 21 पद
सह प्राध्यापक — 38 पद
सहा0 प्राध्यापक — 67 पद
ट्यूटर-डिमान्सटेटर — 29 पद
सीनियर रेसिडेंट — 36 पद
जूनियर रेसिडेंट — 50 पद
डेंटल सर्जन — 02 पद
सहायक प्रोग्रामर — 01 पद
मेडिको सोशल वर्कर — 03 पद
स्टेनोग्राफर — 10 पद
कम्प्यूटर ऑपरेटर — 02 पद
लेखापाल — 01 पद
ग्रेड —2 — 12 पद
केटलॉगर — 02 पद
लाइब्रेरी सहायक — 02 पद
ग्रेड — 3 — 15 पद
अधिष्ठाता कार्यालय में प्रशासकीय अधिकारी, कम्प्यूटर प्रोग्रामर, लाईब्रेरियन, पीटीआई, कार्यालय अधीक्षक, सीनियर ऑडिटर के लिए एक-एक पद मंजूर हुए हैं। यही नहीं सहायक कार्यालय अधीक्षक के लिए तीन पद एक लेखापाल, वाहन चालक के लिए 5 पद, लाईब्रेरी अटेंडेंट के लिए 2 पद, भृत्य के लिए 7 पद, चौकीदार के लिए 7 पद, क्लीनर के लिए 3 पद, पंप अटेंडेंट के लिए चार पद, सरवेंट के 20 पद और माली के 4 पदों के सेटअप को भी मंजूरी मिल गई है।