रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर राजनीतिक गलियारों में हवा गर्म हो रही है कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन होने जा रहा है, जिसके लिए विधायकों को दिल्ली बुलाया गया है। इस पर छग प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने स्पष्ट कर दिया है कि पार्टी आलाकमान से ऐसा कोई भी निर्देश जारी नहीं हुआ है। तमाम बातें केवल अफवाह है, जिस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को ध्यान नहीं दिए जाने कहा गया है।
बता दें कि आज एक निजी राष्ट्रीय टीवी चैनल में इस बात को लेकर चर्चाओं को गर्म किया जा रहा है कि राजधनी के एक होटल में विधायकों को ठहराया गया है, जहां से दिल्ली रवानगी की बातें की जा रही हैं। नामजद होटल में विधायकों के ठहरने या फिर उनके आने की जब तस्दीक की गई, तो तमाम बातें झूठ निकली।
इस मामले को लेकर कई मीडिया समूह ने प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से फोन पर संपर्क किया और वास्तविकता की जानकारी ली, जिस पर पुनिया ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी आलाकमान ने इस विषय को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की है, तो निर्देश जारी करने जैसा सवाल ही उत्पन्न नहीं होता। उन्होंने कहा कि यह केवल सूर्खियां बंटोरने का मामला है, राजनीतिक अफवाह के सिवाय इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है।