रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा (मेन्स) 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
नंदेहा ने मारी टॉप की बाजी
इस परीक्षा में नीरनिधि नंदेहा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। 27 साल के नीरनिधि ने 988 मार्क्स के साथ इस परीक्षा में बाजी मारी है।
मेरिट लिस्ट में पति-पत्नी को भी जगह
वहीं दूसरे स्थान पर श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड को तीसरा स्थान मिला है। श्रृष्टि चंद्राकर और सोनल डेविड दोनों पति पत्नी है। बता दें कि सोनल डेविड सहायक जेलर बिलासपुर रूप में पदस्थ हैं। वहीं उनकी पत्नी श्रृष्टि चंद्राकर बिलासपुर में सीएपी है।
टुटेजा ट्यूटोरियल्स का बजा डंका
बता दें कि CGPSC के परिणाम में टॉप 8 में से 5 विद्यार्थी टुटेजा ट्यूटोरियल्स के ही है। जिनमे नीरनिधि नंदेहा को पहला स्थान, श्रृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान, सोनल डेविड को तीसरा स्थान, वर्षा बंसल को छठवां स्थान, हर्षलता वर्मा को सातवां स्थान है। इनमे से 3 विद्यार्थी रायपुर के है।
टॉप 10 विद्यार्थियों की लिस्ट
नीरनिधि नंदेहा को पहला स्थान
श्रृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान
सोनल डेविड को तीसरा स्थान
गगन शर्मा को चौथा स्थान
रूचि शारदूल को पांचवां स्थान
वर्षा बंसल को छठवां स्थान
हर्षलता वर्मा को सातवां स्थान
अश्री मिश्रा को आठवा स्थान
आकाश कुमार शुक्ला को नौवां स्थान
मधुलिका डिक्सेना को दसवां स्थान
30 साल से लगातर दे रहे है प्रशिक्षण
टुटेजा ट्यूटोरियल्स के डायरेक्टर अनिल टुटेजा है, जो कि 1989 में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा में सर्वोच्च स्थान लेकर कलेक्टर बने, जिन्होंने 1991 में टुटेजा ट्यूटोरियल्स के रूप में रायपुर में एक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की। टुटेजा ट्यूटोरियल्स ने 1991 में म.प्र. लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा हेतु नियमित मार्गदर्शन की शुरूआत की । पहले वर्ष में ही संस्थान ने सफलता को अपना अनुगामी बना लिया. साल दर साल ट्यूटोरियल्स की सफलता का आंकड़ा बढ़ता ही गया। आज तो टुटेजा ट्यूटोरियल्स सफलता का पर्याय बन गया है। यह सफलता एक निश्चित सोच का परिणाम है, संस्थान के संस्थापकों की आरंभ से ही यह स्पष्ट धारणा रही है कि करियर बनाने वालों को हमेशा सही मार्ग दिखाया जाए।