लुधियाना। युवाओं में बढ़ते नशे की लत को मद्देनजर रखते हुए लुधियाना पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है, यहाँ विवाह और अन्य लाइव प्रोग्रामों में शराब एवं नशे का प्रचार करने वाले गाने लगाने पर पुलिस कमिश्नर नौनिहाल सिंह ने पाबंदी जारी की है। अगर समारोह में ऐसे गानों को चलाया गया तो कार्रवाई होगी।
इन जगहों पर लगाने होंगे सी.सी.टी.वी. कैमरे
इसके अलावा सी.पी. द्वारा ओर भी कई पाबंदियों के आर्डर जारी किए गए हैं जिसमें में पैट्रोल पम्प, होटलों और मैरिज पैलसों को 30 दिनों के अंदर सी.सी.टी.वी. कैमरे इंस्टाल करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा ए.टी.एम. मशीनों पर रात 10 से सुबह 6 बजे तक सिक्योरिटी गार्ड तैनात करने के लिए कहा गया।
also read : छुट्टी में घूम रहा था कपल, तभी अचानक हुआ ऐसा तो मिल गए 5 करोड़ रुपए- जानें पूरा मामला
रात 11:30 तक खुले रहेंगे रेस्तरां और ढाबे
ऐसे ही रेस्तरां और ढाबे रात साढ़े 11 बजे तक ही खुले रह सकते हैं, जबकि शराब के ठेके 11 बजे तक खुले रहेगें। इसके अलावा पार्किंग ठेकेदारों को हिदायतें जारी की गई हैं कि हर आने-जाने वाले वाहन की पूरी जानकारी होनी चाहिए, जिसके लिए एक रजिस्ट्रर मैंटेन किया जाना चाहिए।
also read : यदि इन 6 राज्यों ने दी सहमति तो, देश में 25 रुपए तक गिर जाएंगे पेट्रोल—डीजल के दाम
तेजाब की बिक्री पर रोक
इसके अलावा तेजाब की खुलेआम ब्रिकी नहीं होनी चाहिए। ऐसे ही मंगूर मछली बेचने पर भी पाबंदी लगाई गई है। शादी समारोह और अन्य प्रोग्रामों में खुले आम लाइसैंसी हथियार लेकर जाने और इस्तेमाल करने पर पाबंदी के ऑर्डर जारी किए गए हैं।