धमतरी। जिले के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम डूमरपाली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत निर्मित सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। योजना के तहत लाखों रुपए खर्च कर सड़क का निर्माण किया गया था, लेकिन पहली ही बारिश में उसकी कलई खुलकर सामने आ गई है।
ग्रामीणों ने सीधे तौर पर संबंधित अधिकारियों और ठेकेदार पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार बरतने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महज 6 माह पहले ही यह सड़क बनकर तैयार हुई थी, लेकिन हाल ही हुई लगातार बारिश के दौरान सड़क के बीच 20 फीट का नहर बन गया है, जिससे दोनों तरफ का संपर्क टूट गया है।
https://youtu.be/wex-88sHWyA
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर पूरे गांव में उत्साह था। सुविधा मिलने से आवाजाही जहां सुगम होने का सपना ग्रामीणों ने देखा था, उस पर पानी फिर गया है, इसकी पूरी जिम्मेदारी ठेकेदार और अधिकारियों की है। बताया जा रहा है कि 20 फीट चौड़ाई के साथ सड़क के बीचोबीच करीब 8 फीट गहरी खाई हो गई है, जिसकी वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि भ्रष्टाचार के जरिए सरकारी खजाने में सेंधमारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जल्द सड़क का निर्माण कराया जाए, ताकि ग्रामीणों की आवाजाही बहाल हो सके।