नई दिल्ली। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) की मुश्किलों बढ़ती जा रही हैं। लगातार 3 दिनों तक उनसे जुड़े परिसरों में चली इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग ने बताया है कि अभिनेता पर 20 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की टैक्स चोरी करने की बात सामने आई है।
20 करोड़ से ज्यादा टैक्स चोरी के मिले सबूत
टीम का कहना है कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम का उल्लंघन करने के अलावा सोनू और उनके सहयोगियों की 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि जब सोनू सूद और उनके साथियों के सभी जगहों की तलाशी ली गई तो यहां से कई टैक्स चोरी के सबूत बरामद हुए।
28 परिसरों पर हुई छापेमारी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू ने कई फर्जी संस्थानों से असुरक्षित ऋण के तौर पर बेहिसाब पैसा लिया हुआ है। बता दें कि पिछले 3 दिनों में आयकर विभाग मुंबई के अलावा सोनू के कानपुर, दिल्ली, लखनऊ और जयपुर सहित 28 परिसरों पर तलाशी ले चुके हैं।
15 सितंबर से शुरू हुई छापेमारी
गौरतलब है कि बीते बुधवार, 15 सितंबर को उस समय सोनू सूद के फैंस में हड़कंप मच गया था, जब अचानक सुबह अभिनेता के ऑफिस इनकम टैक्स की टीम पहुंच गई। इसके बाद अगले ही दिन यानी गुरुवार को सोनू के घर पर छापेमारी की गई।
ALSO READ : पिता ने बनाया साड़ी का फंदा, और लगा ली फांसी, नहीं बचा पाया बेटा