महासमुंद। आ बैल मुझे मार- आप ने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी, इसी कहावत को स्पस्ट करने का एक मामला महासमुंद जिले से आया है। यहाँ स्वास्थ्य विभाग एक कर्मचारी को दंतैल हाथी ने पटक कर मार डाला। घटना गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे की है। मृतक भृत्य के पद पर ग्राम खट्टी के स्वास्थ्य केंद्र में था। वह गुरुवार को ग्राम कोना में वैक्सीन की खेप छोडऩे गया था। उसे ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाने से मना किया, लेकिन वह नहीं माना।
सेल्फी लेने की चाह में गई जान
महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर डड़सेना ने बताया कि घटना कक्ष क्रमांक 78 जीवतरा पहाड़ी के आसपास की है। भृत्य अजय तिवारी पिता नारायण तिवारी (47) को एमई-1 टस्कर ने मार डाला। रेंजर ने बताया कि ग्रामीणों के बताए अनुसार वह दंतैल के साथ सेल्फी लेने के लिए जंगल में घुसा था। उसी दौरान दंतैल की नजर उस पड़ी और उसे दौड़ाते हुए सूंड से उठाकर पटक दिया। दंतैल के जाने के बाद टीम जंगल के अंदर गई और शव को अपने कब्जे में लिया।