रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूज चैनल लॉन्च करने की आड़ में एक कारोबारी से 45 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। इस बड़ी ठगी को तीन साल पहले अंजाम देने की शुरुआत हुई थी, जिस पर अब जाकर शिकायत दर्ज कराई गई है। इस मामले में कथित दो डायरेक्टरों के खिलाफ राजेन्द्र नगर थाना में अपराध कायम किया गया है।
दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने बताया कि 6 जून 2018 से 1 फरवरी 2019 के बीच का मामला है, जब अश्वनी मिश्रा और शिशिर श्रीवास्तव ने राजधानी के कारोबारी अमित जीवन को झांसे में लिया और न्यूज चैनल लॉन्च करने का लालच दिया। बताया जा रहा है कि कथित डायरेक्टरों ने अमित जीवन को बताया था कि वे न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर हैं।
Read More : BREAKING NEWS : बगैर मेहनत, बगैर लागत सड़क पर बनी 20 फीट चौड़ी नहर , भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी PMGSY की सड़क
इसके बाद लेन—देन की बात शुरु हुई, जिसमें अमित जीवन को एमपी और सीजी में न्यूज चैनल लॉन्च किए जाने की बात कही गई और अमित को साझेदार बनाने का लालच दिया गया, जिसकी एवज में नामजद आरोपियों ने अमित जीवन से 45 लाख वसूल लिया। इसके बाद से दोनों आरोपियों की कोई खोज—खबर नहीं मिल रही है। तब जाकर मामला दर्ज कराया गया।