आंतरिक कलह कांग्रेस का साथ नहीं छोड़ रही है, जिसकी वजह से मध्यप्रदेश में सरकार ही फिसल गई, तो अब पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से हाईकमान ने इस्तीफा मांग लिया है। वहीं शाम तक नया नेता चुनने का आदेश भी जारी कर दिया है। हालांकि, कैप्टन खेमा इसका खंडन कर रहा है, लेकिन सिद्धू ग्रुप में बढ़ी हलचल को देखते हुए इसका अंदाजा लगाया जा रहा है।
बीते कुछ समय से पंजाब में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद आंतरिक कलह बाहर तक आ गई। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू हाईकमान को चुनौती भी दे चुके थे। सिद्धू ने ईंट से ईंट बजाने तक की बात कही थी, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ 40 विधायकों ने हाईकमान को चिट्ठी लिख दी थी।
Meeting (CLP meet) has been called. Things will be discussed in the meeting: Punjab Congress gen secy Pargat Singh when asked about reports that Capt Amarinder Singh has been asked to step down as CM & names of Ambika Soni, Sunil Jakhar & others are coming up as probables for CM pic.twitter.com/mc4GE1GBsV
— ANI (@ANI) September 18, 2021
अब सवाल यह है कि पार्टी हाईकमान के आदेश का सीएम अमरिंदर पालन करते हुए अनुशासनप्रिय नेता बने रहना चाहेंगे, या फिर फ्लोर टेस्ट के लिए सामने आएंगे। चर्चा है कि कैप्टन ने अपने खेमे के विधायकों को चर्चा के लिए बुलाया है।
दूसरी तरफ पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद आज शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत, केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर अजय माकन और हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे और पूरी रिपोर्ट तैयार कर हाईकमान को भेजेंगे।