सक्ती। विगत 15 सितंबर को नगर के व्यस्त मार्ग नवधाचौक में स्थित मयंक मोबाइल दुकान मे व्यापारी से 178000 की उठाई गिरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों पकड़े गए आरोपी मोहल्ले-मोहल्ले में फेरी कर चूड़ी बेचने का काम करते थे। शक्ति पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
इस संबंध में शक्ति पुलिस विभाग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी राम नरेश कश्यप पिता स्वः नेतराम कश्यप उम्र 46 वर्ष साकिन तहसील रोड शंकर नगर चाम्पा चाम्पा जिला जाॅजगीर-चांपा (छ.ग.) थाना उपस्थित आकर रिपोट दर्ज कराया कि दिनांक 15.09.2021 केा मयंक मोबाईल सक्ती के दुकान में मोबाईल विक्रय किया एवं विक्रय का पैसा मोबाईल दुकान मालिक से 178000 रूपये पेमेंट लिया जिसे अपने बेग मे भर कर रखा व विक्रय किये गये हिसाब को व्हाट्सअप के माध्यम से भेज रहा था उसी समय करीबन 3ः30 बजे अज्ञात चोर द्वारा बैग के अंदर रखे रकम 178000 रूपये को निकाल लिए और लेकर भाग गये।
प्राथी की रिपोट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा (भ.पु.से) विवेक शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम आरिफ खान, एवं थाना प्रभारी रूपक शमार् के द्वारा त्वरित कायर्वाही करने हेतु निदेर्श देने पर उनके मागर्दशर्न में त्वरित कायर्वाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देश देने पर उनके मागर्दशर्न पर प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल एवं उसके आसपास गली में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे से फुटेज लेकर उप निरीक्षक नवीन पटेल एवं थाना पामगढ के थाना प्रभारी उप निरी. ओमप्रकाश कुरेर् द्वारा टीम बनाकर रवाना हुए बिलासपुर के पास ग्राम देवरीखुदर् में संदेहियों (01.) सजन मोंगिया पिता फिरतु मोंगिया उम्र 19 वषर् साकिन (02) तेज भान मोंगिया पिता इजन लाल मोंगिया उम्र 19 वषर् (03) सुबीन मोंगिया पिता फिरतु मोंगिया उम्र 21 वषर् सभी साकिनान पथरिया थाना खिमलासा जिला सागर (म.प्र.) हाल मुकाम देवरीखुदर् थाना तखतपुर जिला बिलासुपर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना दिनांक को अपराध घटित करना स्वीकार कर बताये वे अपने साथियों एवं परिवार के साथ ग्राम पथरिया जिला सागर (म.प्र) से चुडी बेचने के लिए करीबन 15-20 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ आये है ।
एवं जगह जगह डेरा लगा कर गली मोहल्ले में घूम-घूम कर चूडी बेचेन का काम करते है दिनाक 15.09.2021 को तीनों आरोपी अपने मोटर सायकल सी. जी 10 ई.एम 8424 बजाज डिस्कवर 125 से चोरी करने के लिए सक्ती आये एवं मोटर सायकल को बुधवारी बाजार सक्ती के पास खडी कर पैदल-पैदल गली में घूम रहे थे तभी थाना के पीछंे एव गली के मोबाईल दुकान में एक व्यक्ति बेंच पर बैठकर रूपये गिन रहा था जिसे देखकर तेजभान मोंगिया एवं सजन मोंगिया दोनो मोबाईन दुकान अंदर चले गये एवं उसका साथी सुबीन मोंगिया दुकान के बाहर दूर में खडे़ होकर निगरानी कर रहा था तेजभान मोंगिया द्वारा दुकानदार से ईयर फोन खरीदने हेतु बातों में उलझाकर रखा तथा सजन मोंगिया द्वारा प्राथीर् का बेग में रखे 178000 रूपये को अपने पास रखे थैले की आड लेकर चोरी कर दुकान से बाहर निकल गये ।
उसी समय प्राथीर् एवं दुकान के कमर्चारी उसे पकडने हेतु दौडाने पर वे दोनों गली में चोरी किये रूपये को लेकर गली दौड़ते भाग गये एवं जहाॅ मोटर सायकल खडी किये थे वहाॅ पहुचे एवं उनका साथी सुबीन मोंगिया वहाॅ पहुॅचा फिर तीनों चोरी किये गये रूपये को उनके डेरा ग्राम देवरीखुदर् थाना तखतपुर चले गये एवं उक्त रूपये को आपस में बाट लिए तथा उनके द्वारा कुछ रूपये को खचर् कर लेना तथा कुछ रूपये से सामन खरीद लेना बताये एवं आरोपी सजन मोंगिया द्वारा 40000 नगदी रू 01 नग लावा कीपेड मोबाईल, व 01 नग थैला, तेजभान मोंगिया के द्वारा 30800 रू नगदी रकम, 01 नग विवो टच स्की्रन मोबाईल कीमती 10000 रू, एवं चोरी करने में उपयोग में लाये गये मोटर सायकल एवं सुबीन मोंगिया के द्वारा 20000 रू एवं चोरी के रूपये से खरीदे गये चांदी के पायल वजनी करीबन 200 ग्राम किमती 10000 रू , एवं काॅच व प्लास्टिक की चुडियाॅ कीमती 20000 रू को बरामद कराकर पेश करने पर जप्त किया गया एवं आरोपियों विरूध धारा सदर का अपराध का घटित करना पाये जाने से दिनांक 18.09.2021 के क्रमशः 2ः40, 2ः50, 3ः00 बजे गिरफ्तार किया गया है आरोपियों को ज्यूडिशल रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कायर्वाही में निरीक्षक रूपक शमार् थाना प्रभारी सक्ती, उप निरी. नवीन पटेल, उप. निरी. बीरबल राजवाड़े सउनि शंकर लाल साहू, आरक्षक राजेश साहू ,सुभाष राज, खगेश्वर साहू, महेन्द्र राठौर, राजेन्द्र कुरेर्, नवधा सिंह, जोगेश राठौर, थाना पामगढ़ से उप निरी. ओमप्रकाश कुरेर् थाना प्रभारी, आर. अजुर्न यादव, विरेन्द्र टण्डन, शिव सागर, भागवत श्रीवास, सैनिक चन्द्रशेखर की सराहनीय भूमिका रही।