महासमुंद। आमतौर पर लोगों ने प्रशासनिक अफसरों की शादी की खबरें या टीवी में बतौर न्यूज देखी होगी, या फिर अखबारों में पढ़ी होगी, लेकिन छत्तीसगढ़ में एक IAS अफसर की शादी IPS अफसर के साथ देखने का यह पहला मौका होगा।
नम्रता जैन छत्तीसगढ़ की IAS अफसर है, जिन्होंने काफी सूर्खियां बंटोरी है। अपने सलेक्शन से लेकर पोस्टिंग और फिर कामकाज के तरीकों को लेकर नम्रता जैन हमेशा से चर्चा में रही हैं और अब अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं।
IAS नम्रता जैन इन दिनों महासमुंद जिले के सरायपाली में बतौर एसडीएम पदस्थ हैं। उन्होंने IPS निखिल कुमार राखेचा को अपना जीवन साथी चुना है और उनके साथ विवाह संबंध में बंध गईं हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=5VkX0z241So
बगैर ढ़ोल—नगाड़े के दोनों प्रशिक्षु अधिकारियों ने महासमुंद जिले के कलेक्ट्रेट कोर्ट में सादगीपूर्ण माहौल में विवाह किया। अखिल भारतीय स्तर के ये अधिकारी यदि चाहते तो बड़े खर्चे के साथ अपने विवाह का समारोह आयोजित कर सकते थे।
एक ही बैच के IAS व IPS
नम्रता जैन 2019 बैच की IAS है, तो निखिल भी 2019 बैच के IPS हैं। प्रशिक्षण के दौरान दोनों ने एक दूसरे से परिचय कर लिया था, और आज दोनों हमेशा के लिए एक—दूजे के हो गए हैं। उनकी इस शादी में परिवार के सदस्यों के अलावा महासमुंद कलेक्टर डोमन सिंह, एसपी दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, सभी डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार सहित विभागीय कर्मचारी इस पल के गवाह बने।