प्राकृतिक एवं जैविक कृषि संस्थान छत्तीसगढ़ एवं अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन ग्रामीण विकास के सभागार में किया गया जिसमें ग्राम के 60 से अधिक कृषकों ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर प्राकृतिक एवं जैविक कृषि संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रशिक्षक बद्रीनाथ साहू, भानु प्रताप, मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम कुथरॉड के जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल इंद्रजीत पाधे, साहू सर, एवं संयंत्र के एडमिन एवं कार्मिक विभाग के प्रमुख जितेंद्र सिंह तंवर सहित आसपास के कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम में कृषकों को विभिन्न प्राकृतिक एवं जैविक खेती के तरीकों के बारे में बताया गया तथा प्रशिक्षक बद्रीनाथ साहू ने बताया कि किस प्रकार रासायनिक खादों के उपयोग से दिनचर्या पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है तथा अब यह समय आ गया है कि जैविक खेती के द्वारा उन्नत किस्म के अनाज का उत्पादन कर रसायनिक खाद की खेती से होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जाए। कार्यक्रम में किसको ने विभिन्न प्रकार के सवाल भी पूछे जिसका जवाब प्रशिक्षक बद्रीनाथ साहू ने दिया तथा यह कहा कि किसान जैविक खेती के माध्यम से भी उत्पादन को बढ़ा सकते हैं तथा अपनी उत्पादकता को बढ़ाकर आयोजन में भी वृद्धि कर सकते हैं कार्यक्रम के अंत में किसानों ने प्रशिक्षक से विभिन्न सवाल भी पूछे जिसका संतोषजनक जवाब प्रशिक्षक द्वारा दिया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग तथा आसपास के कृषकों का विशेष योगदान रहा।