आज सुबह—सुबह एक और दर्दनाक हादसा हो गया है। एक तरफ जहां कार में लगी आग की वजह से एक डॉक्टर जिंदा जल गया, तो दूसरी तरफ कार सीखने निकले तीन भाईयों के साथ एक दोस्त की ट्रेलर से भिड़ंत होने पर मौत हो गई है।
पूरा मामला हनुमानगढ़ का बताया जा रहा है, जहां रावतसर कस्बे के पास हनुमानगढ़-जयपुर हाईवे पर रविवार सुबह ट्रेलर व कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार चार लड़कों की मौत हो गई। हादसे के शिकार मृतकों में तीन भाई हैं और चौथा कॉलोनी में रहने वाला दोस्त है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रावतसर के वार्ड 21 निवासी निवासी नीरज, हेमंत, रुद्राक्ष और बजावा हुडा की मौत हो गई। हेंमत और नीरज 11 वीं क्लास में पढ़ते थे, दोनों के पिता सेलून संचालित किया करते हैं। रुद्राक्ष 12 वीं कक्षा का छात्र था, उसके पिता मजदूरी करते हैं। रजत, नीरज और हेमंत के मामा का लड़का रावतसर आया हुआ था।
मिले घटनाक्रम के मुताबिक, आज तड़के पांच बजे नीरज और हेमंत को ड्राइविंग सिखाने के लिए रजत कार लेकर घर से निकला। हाथ में कार आने पर तीनों भाइयों ने पड़ोस में रहने वाले दोस्त रुद्राक्ष को भी साथ ले लिया।
अब तीनों भाई दोस्त सहित मेगा हाईवे पर आई-10 गाड़ी लेकर निकल गए। लिंक रोड के पास दोनों भाई नीरज और हेमंत को रजत ने कार ड्राइविंग सिखाई। घंटेभर बाद रजत ने तीनों को कार में बिठाया और घर की तरफ लौटने लगे। तभी हनुमानगढ़-जयपुर हाइवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर और कार में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया।