मुंबई। पोर्न फिल्म कारोबार मामले में अभियुक्त राज कुंद्रा ने दो साल की प्लानिंग की थी। उसने पहले ऐप ‘हॉटशॉट’ पर पाबंदी लगते ही दूसरा ऐप ‘बोली फेम’ तैयार करवाया। राज कुंद्रा ने कुल 119 पोर्न फिल्मों को तैयार कराया था, जिसे लेकर 2 सालों की पूरी प्लानिंग की गई थी। वह अपने यूजर्स की संख्या जहां 3 गुना करना चाहता था, तो इन फिल्मों को वह 8.84 करोड़ रुपए में बेचना चाहता था। इन तमाम बातों का खुलासा राज कुंद्रा के खिलाफ फाइल किए गए सप्लीमेंट्री चार्जशीट के जरिए मुंबई पुलिस ने किया है।
राज कुंद्रा इस बात से भलीभांति परिचित था कि उसका काम गैरकानूनी है और देर—सवेर वह फंस सकता है। इसलिए उसने संबंधित बहुत सारा डेटा डिलीट करने की कोशिश की थी। गूगल प्ले और एपल स्टोर ने ‘हॉटशॉट’ ऐप पर पोर्न कंटेंट होने की वजह से उसे प्रतिबंधित कर दिया था। उसके बाद राज ने दूसरा ऐप ‘बोली फेम’ बनवा लिया था, पर उसने ‘हॉटशॉट’ का सारा डेटा भी डिलीट करने के लिए अपने IT डिपार्टमेंट को बोल दिया था।
इस साल फरवरी में पुलिस केस के बाद राज ने अपने मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप के बारे में वॉट्सऐप मैसेज और चैट भी डिलीट कर दिए थे। रयान थारप के मोबाइल से भी डेटा डिलीट करवा दिया था। राज ने 119 फिल्मों के सौदे के लिए बात चलाई थी। एक वॉट्सऐप चैट में राज ने बताया है कि उसने 119 फिल्मों की लिस्ट भेजी है। यह फिल्मों के बदले में वह 12 लाख डॉलर (8.84 करोड़ रुपए) मांग रहा था। राज ने चैट में यह भी बताया है कि वह जो भेज रहा है, वह पूरी कंटेंट लाइब्रेरी की लिस्ट है।