उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर आम आदमी ने बड़े ऐलान किए हैं। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देहरादून में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अगर राज्य में हमारी सरकार आई तो एक लाख लोगों को सरकारी नौकरियां देंगे। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां 6 अहम घोषणाए करने आया हूं। बकौल अरविंद केजरीवाल, अगर इन चुनावों में AAP जीती तो हर घर को रोजगार मिलेगा, 6 महीने में एक लाख सरकारी नौकरी तैयार की जाएंगी, जब तक आपको रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हर महीने 5000 रुपयों का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। आम आदमी के द्वारा किए गए वादों में नौकरियों में उत्तराखंडियों को 80% आरक्षण, युवाओं के लिए अलग से जॉब पोर्टल और अलग से रोजगार और पलायन मंत्रालय बनाना शामिल है।
उत्तराखंड में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर हमारी सरकार यहां बनेगी तो 300 यूनिट मुफ़्त बिजली दी जाएगी साथ ही पुराने बिजली के बिलों को माफ़ किया जाएगा इसके अलावा पूरे राज्य में 24 घंटे बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा मैं जो कहता हूं वो करता हूं। हमने कहा मुफ़्त बिजली देंगे..तो देंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पलायन एक बड़ी समस्या है। इसलिए हम यहां के लोगों को रोजगार देने की तैयारी करेंगे।
वोटर्स को लुभाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सोच रहे होंगे कि आते ही एक लाख नौकरियां कैसे दे सकते हैं तो मैं आपको बता दूं कि सरकार में अभी भी 50 से 60 हजार भर्तियां खाली हैं। इसके अलावा हम उत्तराखंड में अस्पताल, स्कूल, सड़क और मोहल्ला क्लीनिक जैसी योजनाएं शुरू करेंगे तो बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा होगा।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हम दिल्ली आए थे और लोगों को मुफ्त बिजली देने की बात करते तो पत्रकार सवाल करते थे कि दिल्ली के पास तो सैलेरी देने के लिए पैसे नहीं है, आप मुफ्त में बिजली कहां दोगे। उन्होंने कहा कि सरकारों के पास पैसों की कमी नहीं बल्कि नियत की कमी होती है। 6 सालों में हमारी सरकार ने दिल्ली के घाटे के बजट को फायदे में बदल दिया।
इस मौके पर केजरीवाल बीजेपी को निशाने पर नहीं भूले। आप संयोजक ने कहा कि बीजेपी को वोट देंगे तो आपको हर महीने नया सीएम मिलेगा लेकिन हमें वोट देंगे तो पांच साल के लिए आपको स्थिर सीएम देंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आप ने पूर्व कर्नल अजय कोठियाल को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया है।