IPL 2021 CSK vs MI 30th match : इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 30वां मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम की कप्तानी किरोन पोलार्ड कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 5 ओवर में 3 विकेट खोकर 18 रन बना लिए हैं। एमएस धौनी और रितुराज गायकवाड़ क्रीज पर हैं।
सीएसके की पारी, लगे तीन झटके
सीएसके की शुरुआत मुंबई के खिलाफ काफी खराब रही और ओपनर डुप्लेसिस बिना रन बनाए ही आउट हो गए। उन्हें बोल्ट ने बोल्ड कर दिया। चेन्नई को दूसरा झटका मोइन अली के रूप में लगा जो बिना खाता खोले एडम मिलने की गेंद पर सौरभ तिवारी के हाथों कैच आउट हो गए। अंबाती रायुडू को चोट लगने की वजह से मैदान के बाहर जाना पड़ा। एडम मिलने की एक नीची रहती बाउंसर उनके हाथ में लगी थी।
तीसरे विकेट के रूप में सुरेश रैना पवेलियन लौटे, जो कि 4 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर राहुल चाहर के हाथों कैच आउट हुए।
अनमोल प्रीत सिंह ने किया डेब्यू
इस मैच में मुंबई की तरफ से अनमोल प्रीत सिंह को डेब्यू का मौका मिला तो वहीं सीएसके की प्लेइंग इलेवन में सुरेश रैना को शामिल किया गया। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या भी नहीं हैं तो वहीं सैम कुर्रन भी सीएसके की प्लेइंग इलेवन से बाहर है।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डिकाक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), अनमोल प्रीत सिंह, किरोन पोलार्ड (कप्तान), सौरव तिवारी, क्रुणाल पांड्या, एडम मिलने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट।
सीएसके की प्लेइंग इलेवन-
फाफ डुप्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एम एस धौनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोस हेजलवुड।
आइपीएल 2021 के अब तक के मैचों में मुंबई ने अब तक सात मैचों में चार में जीत दर्ज की है और किसी भी तरह की ढीली शुरुआत उसे भारी पड़ सकती है। इस टीम के मध्यक्रम को अच्छा प्रदर्शन की जरूरत है और उसके गेंदबाजों को भी पावरप्ले में बेहतर खेल दिखाना होगा। कप्तान रोहित शर्मा शानदार फार्म में चल रहे हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव, इशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर विश्व कप टीम में जगह बनाने से आत्मविश्वास से ओतप्रोत होंगे और बेहतर प्रदर्शन को बेताब होंगे। हार्दिक पांड्या के भी नियमित रूप से गेंदबाजी करने की उम्मीद है जिससे मुंबई को काफी मदद मिलने की उम्मीद है।
एस एस धौनी की टीम ने इस बार पिछले चरण में लय हासिल कर ली थी और उसके सात मैच में पांच जीत से 10 अंक हैं। उनकी टीम के युवा खिलाड़ियों रुतुराज गायकवाड़ और सैम कुर्रन ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं स्पिनर्स इमरान ताहिर, मोइन अली और रवींद्र जडेजा ने भी प्रभाव छोड़ा। मोइन और जडेजा ने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। कई दिग्गज खिलाडि़यों से सजी यह टीम अब कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और सुरेश रैना के भी लय में लौटने की उम्मीद कर रही होगी।