सप्ताहभर तक लगातार बारिश के बाद बीते दो दिनों से मौसम में गर्माहट महसूस होने लगी है, तो दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी ने फिर मौसम परिवर्तन के संकेत दे दिए हैं। मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक साथ दो मौसमी चक्रवात बन रहा है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना बन रही है।
Highlights :
- बंगाल की खाड़ी में बन रहे दो चक्रवात
- छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना
- पांच दिनों तक मौसम बरपाएगा कहर
- देश के कई इलाकों में भारी बारिश की आशंका
- गरज और चमक के साथ बारिश के आसार
- कई इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने रविवार को देश के कई इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की है। कुछ जगहों पर हल्की तो कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान और गुजरात में भारी बारिश हो सकती है। तो छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में गरज—चमक के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है।
मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में भी भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी, मध्य प्रदेश, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में मानसून के दो दिन के ब्रेक के बाद अगले सप्ताह फिर सक्रिय होगा।