भारतीय तटरक्षक दल ने मंडपम (तमिलनाडु) के पास एक नाव से लुप्तप्राय प्रजाति के 2,000 किलोग्राम ‘समुद्री खीरे’ ज़ब्त किए हैं जिसकी कीमत लगभग ₹8 करोड़ है।
तटरक्षक अधिकारियों ने तस्वीरें जारी करते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय समुद्री रेखा के पार ट्रांसशिपमेंट के लिए था। बकौल अधिकारी, “नाव और ज़ब्त समुद्री खीरे वन अधिकारियों को सौंप दिए गए हैं।”
क्या है समुद्री खीरा
आपके खाने वाला खीरा ₹20 प्रति किलो हो सकता है, लेकिन समुद्री खीरा लगभग ₹20,000 प्रति किलो होता है. इसको खा पाना सबके बस की बात नहीं है. कई दशकों से दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के रईस लोग इसे एक प्रोटीन स्रोत के तौर पर खाते आ रहे हैं. 1980 के दशक से इसकी मांग अचानक बढ़ गई. चीन में मिडिल क्लास धीरे-धीरे बढ़ रहा था, तो ज्यादा से ज्यादा लोग के पास इसे खाने के लिए पैसा आने लगा.
आज के समय में कंपनियां समुद्री खीरे को अच्छे से सुखा कर, उसको फैंसी पैकेटों में भरकर सप्लाई करती हैं. जिसका प्रयोग लोग गिफ्ट देने में भी करते हैं. जापानी समुद्री खीरा सबसे महंगा माना जाता है. एशिया में खासकर दक्षिण पूर्व एशिया में सदियों से इसका प्रयोग जोड़ों की समस्याओं जैसे आर्थराइटिस आदि के इलाज में हो रहा है. और हाल ही में यूरोप में भी लोगों ने इसका प्रयोग दवा के रूप में करना शुरू कर दिया है.