Defamation Case : गीतकार और लेखक जावेद अख्तर (Javed akhtar) की ओर से अंधेरी कोर्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर किए गए मानहानि दावे के मामले (Defamation case) में आज सुनवाई हुई है.आज आखिरकार कंगना कोर्ट में पेश हुई हैं. अब जब एक्ट्रेस कोर्ट पहुंची हैं तो उनकी अटेंडेंस मार्क की गई. हालांकि इसके बाद सुनवाई 1 अक्टूबर तक टाली गई. कंगना ने ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन दायर किया है इस पर सुनवाई 15 नवंबर को होगी.
आपको बता दें कि अगर आज भी कंगना रनौत कोर्ट नहीं पहुंची तो एक्ट्रेस के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी हो जाता. इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि अगर वह 20 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश होने में विफल रहती है तो वह रनौत के खिलाफ वारंट जारी करेगी.
क्या है कंगना के वकील का कहना
आपको बता दें कि वकील रिजवान सिद्दीकी ने दलील दी कि जब यह मामला बेलेबल (जमानती)है तो कंगना का रोजाना कोर्ट आना क्यों जरूरी है. उन्होंने कहा कि कंगना को लग रहा है कि यह कोर्ट पक्षपात कर रहा है, इसलिए वह चाहती है कि मामला किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए.
जानिए कंगना-जावेद मामला
साल 2020 के नबंवर महीने में जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. उन्होंने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि कंगना ने एक साक्षात्कार में उनके खिलाफ कुछ ऐसी बातें कहीं थीं जिससे उनकी छवि पर असर पड़ सकता है, एक्ट्रेस की बातें आधारहीन व छवि को नुकसान पहुंचाने वाली थीं. दरअसल कंगना ने एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर का नाम लेकर उन पर निशाना साधा था. खास बात ये है कि अभी भी कंगना के तेवर कम नहीं हुए हैं.